कांड्रा/ Bipin Varshney लगातार विद्युत समस्या से परेशान कांड्रावासियों ने मंगलवार को आखिरकार विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार को सबस्टेशन 3 फीटर संख्या 6 की समस्या से अवगत कराया और एक मांगपत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की.
आपको बता दें कि लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण कांड्रा क्षेत्र के 6 पंचायतों के दर्जनों गांव पूरी तरह प्रभावित है. कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी राम महतो, पूर्व उपमुखिया अनिल सिह, रंजीत मोदक ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा. विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा.
साथ ही महाप्रबंधक ने बताया कि कांड्रा एवं 6 नंबर फीडर के लिए एक ठेकेदार को नियुक्त किया गया है. जो 2 सप्ताह के भीतर पूरी तरह विद्युत केबुल और खंभों का मेंटेनेंस करेगा. वर्तमान में उस क्षेत्र के लिए 50 खंभा, तार एवं 10 एबी स्विच उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता को शुक्रवार को कांड्रा एवं आसपास से जुड़े बिजली मिस्त्री, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया.
श्री कुमार ने कहा विद्युत विभाग अपने उपभोक्ता के प्रति काफी संवेदनशील है एवं हमारा और हमारी टीम का प्रयास रहेगा कि विद्युत आपूर्ति सही रूप से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा सके.
Reporter for Industrial Area Adityapur