कांड्रा: मंगलवार को देशभर में ईद मनाई गई. इधर सरायकेला जिले के कांड्रा में भी प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार सुबह स्टेशन चौक स्थित मस्जिद में नमाज अता कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन- चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. इसके बाद एक- दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
विज्ञापन
रंग- बिरंगे कपड़े पहने लोगों के चेहरे पर त्योहार की खुशियां साफ झलक रही थीं. ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह नमाज के बाद सभी लोगों ने अपने रिश्तेदारों और साथियों के घरों में जाकर ईद की मुबारकबाद दी और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं ईद के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कांड्रा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए थे.
विज्ञापन