कांड्रा: स्कूली पाठ्यक्रम के अलावा बच्चों में सांस्कृतिक विकास के उद्देश्य से शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में सोमवार को ईद उत्सव का आयोजन हुआ.
इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक ईद के विषय में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई.
रमजान के महीने की पवित्रता के साथ- साथ बच्चों ने देश की संस्कृति, परंपरा और पर्व त्योहारों की विशेषताओं को जाना. ईद उत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखी इस दौरान बच्चों ने एकदूसरे को ईद शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत- संगीत एवं भाषण की प्रस्तुति की.
अपने संबोधन में स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति गौरवशाली है और अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए सभी धर्म के लोग एक दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं. आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल के रूप में ईद की एक अलग पहचान है.
उप प्राचार्या केया अदक ने भी बच्चो को अपने देश की भाषा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने भी बच्चों को ईद की शुभकामनाएं दी.