कांड्रा/ Bipin Varshney पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से 22 अप्रैल ‘पृथ्वी दिवस’ के मौके पर शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला और प्राचार्या रमा श्रीनिवास सहित रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट निकिता मेहता, क्लब सेक्रेटरी उमंग झुनझुनवाला एवं गर्विता टोंक ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
विज्ञापनइस मौके पर छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फैंसी ड्रेस के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई. इसके अलावा बच्चों ने पोस्टर बनाया और पर्यावरण संरक्षण का स्लोगन लिखा. उच्च कक्षाओं के बच्चों ने कोलाज का निर्माण किया और अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम से कविता का वाचन कर सभी से अपने पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की. पृथ्वी दिवस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था.
इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली. पर्यावरण की महत्ता और इसके संरक्षण विषय पर शिक्षकों द्वारा क्विज का आयोजन भी किया गया. अपने संबोधन में प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने वर्तमान समय में पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला और जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया.
प्राचार्या रमा श्रीनिवास ने सभी बच्चों से 10 -10 वृक्ष लगाने आह्वान किया. मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्या केया अदक एवं हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत