कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी का शनिवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के वरीय महाप्रबंधक बसंत कुमार और डीजीएम एडमिन तेजपाल सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.
कमेटी के संरक्षक सुधीर चंद्र महतो और अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने बताया कि यहां की पूजा पूरे कोल्हान के सबसे प्राचीन पूजा में एक है. एशिया का प्रथम ग्लास फैक्ट्री सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी द्वारा पूजा की शुरुआत की गई थी.
72 साल से ए केजी कॉलोनी में दुर्गा पूजा हो रही है. ग्लास कम्पनी बंद होने के बाद कॉलोनी वासियों द्वारा यह पूजा आज भी जारी है. इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, मनोज महतो, विनय महतो, राम महतो, संजय महतो, राजकिशोर महतो उपस्थित हुए. पूजा कमेटी के संरक्षक और सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत मां दुर्गा की तस्वीर भेंट कर की गई.
इनके अलावा पूजा कमिटी के संरक्षक साधन कुमार दास, त्रिनाथ राव, पारसनाथ गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, विष्णुपाल वार्ष्णेय, बीरचंद गुप्ता , विजय शुक्ला, संजय वार्ष्णेय, कमेटी के महासचिव के. दुर्गा राव, उपाध्यक्ष विजय तिवारी, सचिव विनोद सेन, सहायक सचिव राजू मंडल, कोषाध्यक्ष विजय महतो, सह कोषाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय ,साईं राव, अजीत सेन, मनीशेखर मिश्रा, आशीष मिश्रा, साकेत मिश्रा, अमर दे, उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन विजय महतो द्वारा किया गया.