कांड्रा/ Bipin Varshney रविवार को सरायकेला जिले के कांड्रा वन विभाग के विश्रामागृह में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. जिसमें राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री के पुत्र सीमल सोरेन, बबलू नाथ सोरेन, समाजसेवी दयानिधि दुबे भी शामिल हुए.मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया.
मिलन समारोह में दूरदराज से आए माझी बाबा एवं ग्राम प्रधान ने इस तरह के आयोजन कि सराहना की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री पुत्रों ने माझी बाबा व ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से परस्पर संबंधों में मजबूती आती है. मौके पर मंत्री पुत्रों ने माझी बाबा और ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र के विकास पर चर्चा भी की. साथ ही नव वर्ष में नए संकल्प के साथ बेहतर काम करने की भी बातें कहीं. इस मौके पर गम्हरिया प्रखण्ड 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, जिप सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, ग्राम प्रधान धरमू माझी, सुरेश हांसदा, मनसा राम माझी, ग्राम पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल, पूर्व प्रखंड महिला प्रचार प्रसार पदाधिकारी विमला तिर्की, बप्पा पात्रो, किरण करवा, वार्ड सदस्य माइनो देवी, झुंपा दे, प्रेमलता सरदार, बंदनी टुडू के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मांझी बाबा और ग्राम प्रधान मौजूद हुए.