कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) रविवार को सरायकेला जिले के कांड्रा वन विभाग के विश्रामागृह में डुमरा पंचायत की मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलनसमारोह सह वनभोज का आयोजन किया. जिसमें राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन भी शामिल हुए.
मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत किया गया. वहीं हरीश चंद्र विद्या मन्दिर स्कूल के प्रधानाध्यापक जेडी महतो ने आवेदन देते हुए स्कूल के सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग करने की अपील की. उनके अपील पर मंत्री ने आश्वाशन देते हुए कहा कि यह स्कूल कंपनी द्वारा संचालित किया जाता था, जो कि कंपनी के बंद होने के बाद यह किसी तरह शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. इसमें वे खुद संज्ञान ले कर एक समिति का गठन करेंगे और इस स्कूल को उनकी अध्यक्षता में सही ढंग से संचालित किया जाएगा जिससे कि कांड्रा और आसपास के बच्चों को इस स्कूल के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त करवाई जाएगी.
मिलन समारोह में दूरदराज से आए माझी बाबा एवं ग्राम प्रधान ने इस तरह के आयोजन कि सराहना की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री चंपाई सोरेन ने माझी बाबा व ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से परस्पर संबंधों में मजबूती आती है. मौके पर मंत्री ने माझी बाबा और ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र के विकास पर चर्चा भी की. साथ ही नव वर्ष में नए संकल्प के साथ बेहतर काम करने की भी बातें कहीं. इस मौके पर गम्हरिया प्रखण्ड 20सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, कृष्णा बास्के, गौतम महतो, जिप सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, गम्हरिया प्रखण्ड प्रमुख अनीता टुडू, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, प्रखण्ड महिला प्रचार प्रसार पदाधिकारी विमला तिर्की ग्राम पंचायत सदस्य संजय हांसदा,ग्राम प्रधान धरमू माझी, सुरेश हांसदा, पूर्व पंसस भादो टुडू, मनसा राम माझी, कांड्रा ग्राम सचिव जवाहर लाल मंडल, दिलीप मंडल, बप्पा पात्रो, किरण करवा, वार्ड सदस्य माइनो देवी, झुंपा दे, प्रेमलता सरदार, बंदनी टुडूके साथ साथ कई जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मांझी बाबा और ग्राम प्रधान मौजूद हुए.