Kandra शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी ने कांड्रा में ग्रामीण जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने 31 जनवरी तक सभी कार्ड धारियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संधारण पंजी, स्टॉक रजिस्टर से लेकर उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने सभी दुकानदारों को समय पर लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं डीएसओ के औचक निरीक्षण से पीडीएस डीलरों में हड़कंप मच गया.
विज्ञापन
गीतांजलि कुमारी (डीएसओ)
विज्ञापन