कांड्रा/ Bipin Varshney : कोरोना काल के बाद से कांड्रा स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों की मांग को लेकर प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने डीआरएम के कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से बताया गया है कि अगर 20 जनवरी तक कांड्रा स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जाता तो स्थानीय लोग आमरण अनशन को बाध्य होंगे. समाजसेवी बसंत राम ने बताया कि विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए कई बार आवेदन डीआरएम को एवं विभिन्न पदाधिकारी को देने का कार्य किया था.
आवेदन देने के बाद आज तक कोई सकारात्मक करवाई नहीं होने से कांड्रा एवं आसपास की जनता एवं जनप्रतिनिधि में नाराजगी देखी जा रही है. जिस कारण आगामी 20 जनवरी 2024 को प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में आमरण अनशन में शरीक होने स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग, वरिष्ठ नागरिक संघ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं सभी पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं 8 पंचायतवासी इस आमरण अनशन में शरीक होंगे. बहुत सारे सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल एवं वरिष्ठ नागरिक इस आमरण अनशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. आवेदन देने मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, बसंत राम, बलदाऊ तिवारी, आकाश कालिंदी, महेश कालिंदी, दीपक रजक, अश्वनी दास पहुंचे थे.