कांड्रा/ Bipin Varshney डालसा के निर्देशानुसार डालसा एवं सीडब्लूसी द्वारा संयुक्त रूप से बाल श्रम को रोकने हेतु बुधवार को अभियान चलाया गया. जहां कांड्रा पंचायत के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान तीन दुकानों में बाल मजदूरी करते हुए चार नाबालिग पाए गए. जिन्हें उनके माता- पिता को बुलवा कर उनके सुपुर्द किया गया. वहीं दुकानदारों को बॉन्ड भरवाते हुए चेतावनी दी गई कि दुबारा बाल श्रमिक को रखने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सैयद अयाज हैदर, बीना रानी महतो, बिट्टू प्रजापति (पीएलवी जेजेबी डालसा), अरूण कुमार महतो (पीएलवी कांड्रा थाना), सुखरंजन कुमार (पीएलवी नीमडीह थाना), मुकेश कुमार पांडेय युवा संस्था से मौजूद रहे.
बाइट
विज्ञापन