कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पंचायत को जिला परिषद की ओर से 15 वें वित्त आयोग से 2 योजनाओं की सौगात मिली है. जिसका गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, भाजपा नेता गणेश महाली एवं क्षेत्र के मुखिया ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.
जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने बताया कि 7 लाख 09 हजार 500 रुपए की योजना स्वीकृत की गई है, इससे जीर्ण- शीर्ण पड़े मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण और एसकेजी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप 300 मीटर नाले का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्षों से कांड्रा वासियों की मांग को देखते हुए जिला परिषद की ओर से योजना दी गई थी. उन्होंने बताया, कि जल्द से जल्द योजना धरातल पर उतरेगी और क्षेत्र के लोगों को इसका सौगात मिलेगा.
Byte
सुधीर महतो (जिप सदस्य)
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के संसदीय कार्यकाल के दौरान उक्त मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था. मगर रखरखाव के अभाव में मुक्तिधाम की स्थिति दयनीय हो चली थी. एक बार फिर से वर्तमान सांसद गीता कोड़ा के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों की वर्षों से लंबित मांग पूरी हो रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
मौके पर कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश राजू , कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, समाजसेवी डॉ जोगिंदर महतो, उप मुखिया अनिल सिंह, विजय श्रीवास्तव, विद्यासागर दुबे उपस्थित आदि थे रहे.