कांड्रा मध्यबस्ती शिव मंदिर परिसर में ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्म मास के उपलक्ष में गुरु भाई विजय महतो एवं गुरु माताओं की अगुवाई में सत्संग का आयोजन किया गया. भक्तों ने ठाकुर अनुकूल चंद्र के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.


कार्यक्रम की शुरूआत वंदे पुरुषोत्तम के जयघोष व शंख ध्वनि के साथ की गई. इसके बाद भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया. ठाकुर अनुकूल के अनुयाई पप्पू महतो, पलटन दा, सुकू दा, किशन दा, मंजू दी, आमावती दी, नुपुर दी के भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक ठाकुर जी की भक्तिगीत प्रस्तुत की. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रित्विक ब्रज किशोर नारायण आजाद ने कहा कि ठाकुर जी का अवतरण धरती के लोगों के कल्याण के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्संग से सद्आचरण की प्रेरणा मिलती है. इसे सफल बनाने में माधवी महतो, लक्खी दत्ता, लक्ष्मी महतो, निहारी देवी, मनोरमा देवी, यशोदा देवी, मीणा देवी, विनोद सेन आदि का योगदान रहा.

Exploring world