कांड्रा/ Bipin Varshney : कांड्रा के गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिक उत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आयोजन बुधवार देर शाम किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश चन्द्र विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक जगदुल्लव महतो शामिल हुए.कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि का सम्मान अंगवस्त्र ओढ़ा कर किया गया इसके पूर्व गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया.


मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में चरित्र निर्माण ही शिक्षा का अंतिम लक्ष्य है, पढ़ाई लिखाई और शिक्षा में हम बहुत आगे हैं लेकिन चरित्र निर्माण की तरफ हमारा ध्यान बहुत कम हो रहा है, इसलिए यह कहा जाता है कि मां बच्चों की प्रथम शिक्षिका होती है और परिवार वह बच्चों के लिए प्रथम पाठशाला होती है. अतिथियों के सम्मान में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. स्कूल के अध्यक्ष गोकुल वर्मन ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन कर बच्चों को शिक्षा का एक अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है.वहीं बच्चों के प्रस्तुत किए गए प्रयास की काफी सराहना की.
स्कूल के बच्चों व शिक्षकों का प्रयास काफी सराहनीय रहा. स्कूल के एक-एक बच्चे व शिक्षकों ने अपना अहम योगदान दिया है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद् सदस्य पिंकी मंडल, मुखिया शंकरी सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनीसिंह मुंडा सहित काफी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे.
