कांड्रा Report By Bipin Varshney कांड्रा एसकेजी मैदान में कांड्रा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एवीजी बिहार 60001/- रूपए सह कप, द्वितीय पुरस्कार इलेवन स्टार बड़ामारी 40001/- रूपए सह कप सुधीर महतो ने अपने हाथों दिया.
वहीं महंती स्वीट्स (नाचू होटल) की तरफ़ से मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज विजेता को भर पेट मीठा खिलाया गया. मैन ऑफ द सीरीज गोल्डन एवं मेन ऑफ द मैच फाइनल में प्रिंस का खिताब दिया गया.
वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के मुख्य अतिथि सुधीर महतो, लालबाबू महतो, होनी सिंह मुंडा, केशव महतो, राम महतो, राजकिशोर महतो, स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की बहन मंदोदरी कालिंदी, भाई महेश कालिंदी, दिलीप दे, वीरू घटवारी, बप्पा पात्रो, धीरज सिंह, नीरज सिंह, मैच के संचालक गिरीश वार्ष्णेय, विक्की रजक, विजय महतो, पंचानंद महतो, सुमित नंदी, संजय महतो, मनीष प्रसाद, शिवा, प्रकाश, संजू, अजय, बिट्टू, शक्ति आचार्य, नीलू वार्ष्णेय, विश्वजित सिंह, निकास पंडित, कृष्णा और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद थे. टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुधीर महतो ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए गिरीश वार्ष्णेय के साथ उनकी टीम एवं सभी क्रिकेट प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया.