कांड्रा (Bipin Varshney) देश आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन जगह जगह हो रहा है. वही 13 से 15 अगस्त के बीच घर- घर तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा. इसी महोत्सव को सकार एवं जागरूक करने के उद्देश्य पूरे कांड्रा पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम कांड्रा स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर प्लेटफॉर्म 1 2 3 के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में जेएसपीएल के महिला समिति के सदस्य एवं कांड्रा के अनगिनत महिला सदस्य के सहयोगी में के रूप में कांड्रा स्टेशन प्रबंधक निर्मल कुमार पांडे कांड्रा रेलवे सुरक्षा बल के ओ सी एसएनसी कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल रब्बानी खान, बीपी यादव,उप मुखिया रीना मुखर्जी, योगेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान सुदेश महतो, पूर्व उप मुखिया अनिल सिंह, नागेन महतो,वरुण मंडल, अजय शुक्ला, कल्लू सेन के साथ अनगिनत समाजसेवी के द्वारा सफाई अभियान किया गया.कांड्रा स्टेशन के बाद कांड्रा बाजार होते हुए स्वच्छता अभियान कांड्रा थाना पहुंची. जहां कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर महिलाओं के हौसला अफजाई करते हुए पूरे कांड्रा थाना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. वहीं थाना प्रभारी ने महिला समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहां की उन लोगों के प्रयास से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर पूरे कांड्रा की साफ-सफाई के कार्य को सराहनीय कदम बताया है.उन्होंने महिला समिति के साथ सहयोगी द्वारा किए जा रहे कार्य समय-समय पर करने के लिए भी प्रेरित किया. कांड्रा थाना प्रभारी के साथ एसआई संतोष उरांव, कुंज बिहारी सिंह, मनोज राय, सुनील सिंह, बृजनंदन यादव, राम हरि प्रसाद भी कार्यक्रम का हिस्सा बने.
video