कांड्रा: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कांड्रा बाजार स्थित चंडी दे के फल दुकान के समीप समाजसेवी अशोक प्रसाद गुप्ता के सौजन्य से सूप, नारियल और फल का वितरण किया गया. वितरण के दौरान छठ व्रती एवं श्रद्धालु कतार में लगकर सूप, नारियल और फल को बहुत ही श्रद्धा भाव से ग्रहण किया. बताते चलें कि पिछले पांच वर्षों से इस पावन अवसर पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण समाज सेवी अशोक प्रसाद गुप्ता करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूजन सामग्री वितरण से हमें आत्मिक खुशी मिलती है. समाजसेवी अशोक गुप्ता ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा, कि आजीवन छठ महापर्व के अवसर पर फल- फूल और पूजन सामग्री का वितरण करते रहेंगे.
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह पीडीएस संघ के अध्यक्ष फुलकांत झा ने व्रत धारियों को शुभकामना देते हुए उनसे आशीर्वाद की भी कामना की. उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था और पवित्रता का संगम है. इस त्यौहार में गरीब, अमीर सभी लोग भेदभाव को छोड़कर पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की पूजा आराधना करते हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से व्रत धारियों को हर संभव सहयोग करने की अपील की. वही मौके पर मौजूद राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता ने कहा छठ व्रतियों से जनमानस के सुख- समृद्धि का आशीर्वाद छठ मैया से मांगने की अपील की, और कहा कि छठ पर्व अत्यंत स्वच्छता व शुद्धता वाला पर्व है. भगवान भास्कर जहां हमें ऊर्जा का अक्षय भंडार देते हैं, वहीं मातृशक्ति छठ मैया हमें जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. मोके पर समाज सेवी अशोक प्रासाद गुप्ता, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह पीडीएस संघ के अध्यक्ष फुलकांत झा, राजद नेता देव प्रकाश देवता के साथ चंडी डे व अन्य उपस्थित थे.