कांड्रा: सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर जहां नहाय खाय के साथ व्रतियों ने त्यौहार का आरंभ कर दिया है, वहीं आमजन से लेकर निजी संस्थाएं और जिला प्रशासन भी छठ घाटों के निर्माण और उसकी साफ-सफाई तथा घाटों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने में जी-जान से जुटा हुआ है. इसी क्रम में मनीकुई स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे सोमवार को अमलगम स्टील के सहयोग से जेसीबी द्वारा साफ सफाई की गई और छठ घाटों का निर्माण किया गया. नदी के दोनों किनारों पर तोरण द्वार तथा विद्युत आपूर्ति से लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है. सोमवार को थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एसआई अखिलेश कुमार, बीएन प्रसाद, राम महतो, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, सागर सहित दर्जनों जवानों ने पूरे घाट का मुआयना किया और महापर्व के मौके पर छठ घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि इस दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. उन्होंने लोगों से छठ घाटों पर स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करने की अपील की. तथा छठ घाट समिति को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर अमलगम स्टील के कारपोरेट जीएम बसंत कुमार, एचआर हेड अमित रंजन सिंहा, एजीएम तेजपाल सिंह स्वयं मौजूद रहे. इसके अलावा कांड्रा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सूर्य मंदिर के पास भी छठ घाट के निर्माण और आसपास के परिसर की सफाई का काम सोमवार को पूरा किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे और आसपास के समूचे क्षेत्र की साफ सफाई की गई. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बाजारों में भी सूप, डाला, पूजन सामग्री इत्यादि खरीदने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू