कांड्रा: सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर जहां नहाय खाय के साथ व्रतियों ने त्यौहार का आरंभ कर दिया है, वहीं आमजन से लेकर निजी संस्थाएं और जिला प्रशासन भी छठ घाटों के निर्माण और उसकी साफ-सफाई तथा घाटों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने में जी-जान से जुटा हुआ है. इसी क्रम में मनीकुई स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे सोमवार को अमलगम स्टील के सहयोग से जेसीबी द्वारा साफ सफाई की गई और छठ घाटों का निर्माण किया गया. नदी के दोनों किनारों पर तोरण द्वार तथा विद्युत आपूर्ति से लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है. सोमवार को थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एसआई अखिलेश कुमार, बीएन प्रसाद, राम महतो, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, सागर सहित दर्जनों जवानों ने पूरे घाट का मुआयना किया और महापर्व के मौके पर छठ घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि इस दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. उन्होंने लोगों से छठ घाटों पर स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करने की अपील की. तथा छठ घाट समिति को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर अमलगम स्टील के कारपोरेट जीएम बसंत कुमार, एचआर हेड अमित रंजन सिंहा, एजीएम तेजपाल सिंह स्वयं मौजूद रहे. इसके अलावा कांड्रा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सूर्य मंदिर के पास भी छठ घाट के निर्माण और आसपास के परिसर की सफाई का काम सोमवार को पूरा किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे और आसपास के समूचे क्षेत्र की साफ सफाई की गई. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बाजारों में भी सूप, डाला, पूजन सामग्री इत्यादि खरीदने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video