कांड्रा/ Bipin Varshney बीती रात कांड्रा में चोरों ने अदम्य दुःसाहस का परिचय देते हुए कांड्रा एसकेजी फुटबॉल मैदान से 50 मीटर की दूरी पर 6- 6 घरों का ताला तोड़कर पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती पेश की है. मालूम हो कि कांड्रा एसकेजी फुटबॉल मैदान में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा है. जिसको लेकर सुरक्षा के चाक- चौबंद इंतजामात किये जाने का दावा किया जा रहा है, बावजूद इसके चोरों ने छः- छः घरों का ताला तोड़कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
लोगों ने बताया कि गृहस्वामी श्रवण कुमार यादव छठ मनाने के लिए अपने पैतृक गांव समस्तीपुर गए हैं. उनके घर से निकलने के लगभग 6 घंटे के अंतराल में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत अन्य सामानों पर हाथ फेर दिया. इसके अलावा सुशील वार्ष्णेय, श्रीकांत साह एवं कई अन्य लोगों के घरों को भी चोरों ने अपना शिकार बनाया और सभी के घर के अंदर रखे अलमीरा को तोड़ नकदी समेत गहनों पर हाथ साफ कर लिया. फिलहाल पीड़ित परिवार नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.
विदित हो कि कांड्रा में इससे पूर्व भी घरों का ताला तोड़कर चोरी की कई घटनाएं घटित हुई हैं. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी मामले का उद्वेदन पुलिस नहीं कर पाई है. जिसके कारण चोरों का साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इन दिनों नशेड़ियों का भी काफी जमावड़ा रहता है. लेकिन इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.