कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत चारडी के पास मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल संख्या JH 05BF 2216 एवं साइकिल सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया. जिसमें मोटरसाइकिल सवार जामडीह तिल्ला निवासी सुखदेव महतो की मौत हो गई वही साइकिल सवार रंगामटिया निवासी कुशल मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गया.
विज्ञापन
जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा कांड्रा थाना को दी गई. तत्काल सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जेआरडीसीएल एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वही मृतक को सदर अस्पताल भेजा गया.घटना के बाद कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे कांड्रा पुलिस द्वारा सुचारु रुप से चालू करवाया गया. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की खोज में जुट गई है.
video
विज्ञापन