कांड्रा/ Bipin Varshney संथाल समाज ने सरायकेला प्रखंड के हुदू पंचायत अंतर्गत पालोबेडा़ गांव में बार्षिक बुरुबोंगा की पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ की और आम जन- जीवन के खुशहाली की कामना की.
इस मौके पर काफी संख्या में संथाल समाज के लोग एकत्रित हुए. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए आयोजन समिति द्वारा कुनामार्चा गांव में एक दिवसीय फूटबाॅल प्रतियोगिता एवं रात्रि कालीन संथाली ड्रामा का भी आयोजन किया. विदित हो कि पुराने जमाने से मौजा पालोबेडा़ के दाहड़ीबुरु गांव में बुरुबोंगा की पूजा- अर्चना कर सभी के लिए खुशहाली मांगने की परंपरा रही है. संथाल समाज के लोगों की आस्था है कि इस स्थान पर आने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है. यही कारण है कि इस आयोजन में प्रतिवर्ष हजारो की भीड़ हो रही है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पीड़ परगाना दिवाकर सोरेन, चारडीहा माझी बाबा बिशुन मुर्मू, चारडीहा माझी बाबा राजेश कुमार हांसदा, हरमोहन टुडू, रामदास टुडू, कृष्णा बास्के, हुदू पंचायत मुखिया सुगी मुर्मू आदि संथाल समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं फूटबाॅल प्रतियोगिता में विजेता दल को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया.
प्रथम पुरस्कार न्यू बाॅयज क्लब चम्पाहारी को प्राप्त हुआ जिसे झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य
रामदास टुडू एवं कृष्णा बास्के द्वारा विजेता को ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किया गया, इसी तरह द्वितीय पुरस्कार इंद्रा स्पोर्टिंग कांड्रामोड़ को मिला जिसे मुखिया सुगी मुर्मू द्वारा पुरस्कार दिया गया, तृतीय पुरस्कार बुरा बाबा एफसी, चतुर्थ पुरस्कार एम एल सी पोराडीह को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अध्यक्ष फागू मुर्मू, सचिव रहीमन मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू, उपाध्यक्ष रागदु किस्कू, नायके बाबा धनीराम किस्कू के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों की रही.
video