कांड्रा/ Bipin Varshney : कांड्रा के आनन्द मार्ग स्कूल में आनन्द मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से रविवार को 28वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 96 युनिट रक्त संग्रह किया गया. वहीं 200 औषधीय पौधों का वितरण किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में नवयुवकों के साथ द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय ने भी भाग लिया. वहीं समाजसेवी हरे कृष्ण मालवीय की पुत्री सिमरन मालवीय ने भी अपने पिता की राह चलते हुए सेवाभावना से पहली बार रक्तदान किया. इस शिविर का शुभारम्भ आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला खरसावाँ के भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने आनन्द मार्ग के संस्थापक आनन्द मूर्ति के प्रकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ मनुष्य के रक्तदान से ही प्राप्त किया जा सकता है. आनन्द मार्ग के ऐसे ही शिविरों के माध्यम से जरुरतमन्द रोगियों के रक्त की कमी को पुरा किया जा सकता है एवं आनन्द मार्ग द्वारा निःशुल्क फलदार एवं औषधीय पौधों से पृथ्वी के गर्मी को कम करने में मददगार होता है.आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त संस्था है. उनके द्वारा चलाये जा रहे सेवमूलक कार्यों की कड़ी में यह एक है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ प्रितेश , समीरण, तापस एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसवाँ के गौतम महतो, राहुल रजक , सुभाष चंद्र महतो ,सुनील आनन्द, सूर्यप्रकाश, गौरी शंकर,दीपक कुमार,प्रवेश गोप ,देवब्रत महंती इत्यादि का महत्वपुर्ण योगदान रहा.