बढ़ते ठंड को देखते हुए कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी देवी ने सोमवार को अपने पंचायत के 55 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने लाचार, गरीब और जरूरतमंद महिला और पुरुष बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि आगे भी वैसे लोग जो ठंड से प्रभावित हो रहे हों, और अपने से कंबल खरीद नहीं सकते उनके बीच कंबल वितरण किया जाएगा. कंबल वितरण के दौरान कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है मानव सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मैंने यह संकल्प लिया है, सभी गरीब असहाय परिवार को ठंड से ठिठुरने नहीं दिया जाएगा. पंचायत के सभी वार्ड में घूम- घूमकर जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण करूंगी. इस कार्य को पंचायत के लोगों ने खूब सराहा. मुखिया शंकरी सिंह ने कहा गरीब असाहय परिवार का दु:ख- दर्द गरीब लोग ही जानते हैं. मेरे कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष ठंडी के समय गरीब असहाय परिवार के बीच कंबल का वितरण करते हैं. कंबल वितरण के दौरान मुख्य रूप से उपमुखिया अनिल सिंह, वार्ड सदस्य कलावती देवी, स्वयंसेवक देवाशीष महतो उपस्थित रहे.

