कांड्रा: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गरीब और नि:शक्त लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांड्रा पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को कुल 52 लोगों को कंबल प्रदान किए गए. मुखिया शंकरी सिंह ने बताया कि पंचायत को कुल 240 कंबल ही मिलें हैं, जिन्हें गरीबों को दिया जाएगा.
इस मौके पर उप मुखिया अनिल सिंह, पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल ,पंचायत स्वयंसेवक देवाशीष महतो उपस्थित थे. इधर स्थानीय लोगों ने इसे नाकाफी बताया और कहा कि ग्राम पंचायत की आबादी बहुत अधिक है, जहां काफी संख्या में गरीब और नि:शक्त लोग निवास करते हैं. ऐसे में केवल 240 कंबल का वितरण ऊंट के मुंह में जीरा के समान होगा. दूसरी तरफ कांड्रा थाना परिसर में कांड्रा पुलिस द्वारा हरिहरपुर ग्राम निवासी पूजा चाकी को प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए दो कंबल प्रदान किए गए. बता दें कि बुधवार को हरिहरपुर फाटक से 50 मीटर कि दूरी पर रेलवे के किनारे मिली एक बेसुध महिला को प्रशासन के सहयोग से अस्पताल भिजवाने में पूजा ने सराहनीय योगदान दिया था.