कांड्रा/ Bipin Varshney विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में माहौल बनाने में जुट गए हैं. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराग जयसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने प्रत्येक ग्राम में युवा परिवर्तन चौपाल लगाई जा रही है. इसी कार्यक्रम के तहत आज कांड्रा में सरायकेला विधानसभा प्रभारी के के गुप्ता के उपस्थिति में कांड्रा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप युवा मोर्चा परिवर्तन चौपाल लगाई गई हैं.
जहां युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धि की जानकारी एवं प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर युवाओं को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी. इसी बीच सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने वीडियो कॉलिंग के जरिए युवा मोर्चा को दिशा निर्देश दिए. वहीं परिवर्तन चौपाल का संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह ने किया.
मौके पर दयानिधि दुबे, राम हांसदा, जयपाल यादव, विद्या सागर दुबे, गम्हरिया प्रखण्ड मंडल अध्यक्ष अमरेश गोस्वामी, मनोरंजन नन्दी, कामदेव महतो, बप्पा पात्रो, गौरी रजक, किशन प्रधान, प्रिंस सिंह, अनिकेत तिवारी, दीपक कुमार, सनीष कुमार प्रिंस यादव, बीरू घटवारी, राहुल रजक, लालू नन्दी आदि सैकड़ों युवा शामिल हुए.