गम्हरिया: जिले में लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप और शीतलहर के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक और राजीतिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों के बीच शीतलहर से बचने के लिए अलाव से लेकर कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के नेतृत्व में बुरुडीह गांव के अंतर्गत करण गिरीगोड़ा एवं बड़ामारी गांव में 51 असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया, ताकि शीतलहरी से जरूरतमंदों को निजात मिल सके. इस दौरान भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी के अलावा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री मुन्ना मंडल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश प्रामाणिक आदि ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी ने कहा, कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा, कि वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल वितरण करते हैं, जिनके पास ठंड में तन ढंकने के लिए कपड़े नहीं हैं. भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है मानव सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मैंने यह संकल्प लिया है सभी गरीब असहायों परिवार को ठंड से ठिठुरने नहीं देगें. मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री मुन्ना मंडल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश प्रामाणिक, कृष्ण मोहन महतो उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत