कांड्रा (Bipin Varshney) शुक्रवार देर शाम खनूजा अर्थ एंड मूवर्स के हाईवा ने 11 हजार केबीए के बिजली के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे बिजली के कई खंभों का इंसुलेटर टूटकर उनसे बिजली का तार अलग हो गया. उक्त हाईवा कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी के आयरन ओर एवं डस्ट की ढुलाई करता है. इधर मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और उन्होंने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया. गनीमत है कि तार के आपस में सटते ही बिजली कट गई अन्यथा जान- माल की क्षति हो सकती थी. वहीं वाहन का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर चलने वाले हाईवा द्वारा जो डस्ट की ढुलाई होती है वह डस्ट बीच सड़क पर क्रमशः गिरता रहता है. इससे पूरी सड़क धूलमय हो गई है. उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से इतनी धूल उड़ती है कि आम राहगीरों का सड़क से चलना दूभर हो गया है. इसके अलावा इन वाहनों की गति भी काफी तेज होती है जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनती है. तार और खंभों के टूटने से कई गावों में बीते शाम से ही लाइन नहीं है. जिससे ग्रामीणों अंधेरे में जीने को मजबूर हुए, वहीं पावर सप्लाई बंद होने से जलापूर्ति योजना भी बाधित हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के मिलीभगत से फॉरेस्ट की जमीन पार कर अमलगम स्टील भाड़े पर जमीन ले कर यहां डस्ट का स्टॉक किया जा रहा है और वनकर्मी आंख मूंदे पड़े हैं. वहीं लगातार यह घटना घट रही है फिर भी प्रशासन की ओर से कोई करवाई नहीं की जाती है. आखिर कब तक ग्रामीण औद्योगिक घरानों की मार झेलते रहेगें. आखिर क्यों नहीं बिजली विभाग एवं फॉरेस्ट इनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur