कांड्रा: मंगलवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत धातकीडीह कुम्हार पाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में इंसानी जानमाल की क्षति नहीं हुई. हालांकि ग्रामीणों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.
दरअसल गांव के महानंद कुम्भकार की जमीन पर बना कुआं अचानक ढह गया. गनीमत रही कि उस दौरान कुआं के समीप कोई बच्चा या कोई ग्रामीण नहीं था, वरना एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. ग्रामीणों के मुताबिक यह कुआं महानंद कुम्भकार के पिता ने वर्षों पूर्व बनवाया था. कुछ दिन पहले आए आंधी तूफान के कारण इस कुआं के एक छोर की मिट्टी अचानक धंस गयी थी. आज बाकी हिस्से का मिट्टी धंस जाने से कुआं पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि धातकीडीह गांव के कुम्हारपाड़ा में करीब 200 से अधिक परिवार रहते हैं. कुआं धंस जाने से ग्रामीणों के बीच एक बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि कुआं के समीप एक चापाकल भी है, जो कई महीनों से खराब पड़ा है. इस चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर तक पानी लाने के लिए जाना पड़ेगा. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की.