कांड्रा (Bipin Varshney) रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड कंपनी पर बीती रात चोरों ने धावा बोला और कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मी रघुनंदन प्रसाद को मारकर बुरी तरह चोटिल कर दिया.
हमले से रघुनंदन का सिर फट गया और वह वहीं गिर पड़ा. इसके बाद चोरों ने कंपनी के गोदाम से लाखों रुपए के मैट्रियल टपा लिए. घटना रविवार अहले सुबह की है. कंपनी में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक उन्हें रात 1:30 बजे सूचना मिली की कंपनी के दक्षिण तरफ से पत्थरबाजी हो रही है.
बताया गया कि पत्थरबाजी की घटना आए दिन होती रहती है, लेकिन शनिवार की रात रघुनंदन के लिए भारी पड़ गया, और चोरों द्वारा कंपनी परिसर में घुस कर उसके सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सुबह तक वह वहीं पड़ा रहा. बाद में जब किसी गाड़ी के ड्राइवर ने उसे देखा तो इसकी सूचना दी. फिर आनन- फानन में उसे तुरंत टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने एचआर हेड को लिखित सूचना में कंपनी में मेटेरियल चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी है. इधर इस घटना के बाद कंपनी के सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठने लगे हैं. जब यह घटना आए दिन हो रही थी तो कंपनी ने इसके लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था क्यों नहीं की, ना ही इस तरह की घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए कंपनी में कोई टावर बनाया गया है, ना ही इसकी चारदीवारी में कहीं रोशनी की सही व्यवस्था ही है. जिसका लाभ चोर उठाते हैं और किसी एजेंसी द्वारा कंपनी का सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले सुरक्षाकर्मी अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. सूचना पर पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने कंपनी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पूर्व भी कंपनी में चोरों ने एक गार्ड को गोली मार दी थी, हालांकि उक्त घटना में गार्ड बाल- बाल बच गया था.