कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा स्टेशन चौक पर हाईवा चालक की लापरवाही के कारण स्कूटी सवार एवं अन्य छोटे वाहनों की जान जाते- जाते बज गई. जानकारी के अनुसार हाईवा चांडिल की ओर से आ रही थी.
जैसे ही कांड्रा स्टेशन चौक पहुंची कि चालक ने हाईवा का ब्रेक मारकर हाईवा को रोक दिया. हाईवा रुकते ही चालक ने ब्रेक नहीं मारा उसके बाद हाईवा सड़क के पीछे स्कूटी की तरफ लुढ़क गया. स्कूटी सवार ने काफी चालाकी से किसी तरह हाईवा के पीछे से स्कूटी को हटाया, वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. उधर स्कूटी के रुकते ही स्कूटी के पीछे भी एक हाईवा रुक गया और स्कूटी दो हाईवा के बीच में आ गई. स्कूटी सवार और राहगीरों ने हाईवा चालक को हाईवा से उतार कर समझाने के लिए डांट- फटकार लगाया पर हाइवा चालक उल्टा स्कूटी सवार और राहगीरों से उलझ गया, और हाथापाई शुरू कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिज़ घटना स्थल पर पहुंच हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है. राहगीरों ने बताया कि हाईवा चालक नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.