कांड्रा: मंगलवार को कांड्रा मध्य बस्ती में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली की दुकान से 25 किलो चावल और 25 किलो गेहूं मुहैया कराया. बता दें कि पीड़ित शिवा सरदार का कच्चा मकान आग में बुरी तरह जल कर खाक हो गया था. जिसके बाद मंगलवार को थाना प्रभारी राजन कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को कंबल सहित आवश्यक सुविधाएं तत्काल ही प्रदान कर दी थी. इधर बुधवार को बीडीओ ने राशन उपलब्ध कराते हुए आपदा प्रबंधन की ओर से मिलनेवाली सुविधा जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया.
बता दें कि मंगलवार दोपहर अचानक शिवा सरदार के घर में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को और दमकल विभाग को दी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आधुनिक कंपनी के भी अग्निशमन विभाग को सूचना दी. तत्काल ही आधुनिक के अग्निशमन वाहन ने मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस घटना में शिवा सरदार का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उसे काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी. आग में शिवा सरदार के घर में रखे हजारों के कपड़े, राशन, छत में लगे एस्बेस्टस एवं कुछ नगदी जलकर खाक हो गए थे. जिससे पूरा परिवार गरीबी के मार के अलावा इस आफत को झेलने के लिए मजबूर हो गया. इसके मद्देनजर कांड्रा के जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन से शिवा सरदार के परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई थी.