कांड्रा: सामाजिक संस्था अस्तित्व और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से रविवार को कांड्रा थाना परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.


शिविर में कुल 38 लोगों के आंखों की सघन जांच की गई और उन्हें दवाओं के साथ- साथ उचित परामर्श दिया गया. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी राजन कुमार और अस्तित्व संस्था की मीरा तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं अस्तित्व परिवार की ओर से थाना प्रभारी को बुके देकर सम्मानित किया गया. भीषण गर्मी के बावजूद प्रातः 10 बजे से आरंभ हुए इस शिविर में अपनी आंखों की जांच कराने कई लोग पहुंचे.
जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से उनकी आंखों की संपूर्ण जांच की, हालांकि इस क्रम में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लायक कोई भी मरीज चिन्हित नहीं हुआ. मीरा तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाता है. विशेष कर संस्था का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर रहता है. जहां जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है. अपने संबोधन में थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने में सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और वे बधाई की पात्र हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इससे अवश्य मदद पहुंचेगी.
