कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रविवार देर शाम कांड्रा और गम्हरिया थाना गेट पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कांड्राऔर गम्हरिया पुलिस सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच करती नजर आई. वहीं साथ ही साथ पुलिस की नजर रफ ड्राइविंग करते वाहन चालकों पर भी थी.
बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों को चेतवानी देते हुए छोड़ा गया. वहीं गुजर रहे सभी चार चक्का वाहनों की डिक्की खोलते हुए सघन जांच की गई. जांच अभियान के दौरान कांड्रा थाना के एसआई राहुल कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यह एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सभी आने- जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. चेकिंग का मकसद अवैध हथियार और अन्य सामानों की तस्करी को रोकना है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और अमन- चैन कायम रहें.
उन्होंने कहा कि अभी तक कई मोटरसाइकिल एवं कार की जांच कर ली गई है लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि सरायकेला खरसवां जिला में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के पदभार ग्रहण करते ही पूरे जिले में हर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग लगातार जारी है.