कांड्रा: रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक के बाद एक तीन सड़क हादसों ने सड़क सुरक्षा की कलई खोलकर रख दी. पहले कांड्रा भारत पेट्रोलियम के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पर चल रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी, उसके बाद गम्हरिया थाना अंतर्गत रापचा मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
थोड़ी ही देर बाद कांड्रा टोल प्लाजा के समीप लॉरी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वैसे गनीमत की स्कूटी सवार हरिहरपुर निवासी शंभू मुर्मू बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लॉरी संख्या NL01L- 3865 को कब्जे में ले लिया, और स्कूटी के मलबों को जप्त कर थाना कांड्रा थाना ले गए. घटना में स्कूटी सवार को मामूली चोटें आईं हैं. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार शंभू मुर्मू गम्हरिया की तरफ से कांड्रा टोल प्लाजा होकर छोटा हरिहरपुर गांव जा रहे थे, जैसे ही आधुनिक कंपनी की तरफ स्कूटी घुमाया कि आधुनिक कंपनी की ओर से आ रहे लॉरी ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार फेंका गया और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.
वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि स्कूटी सवार शंभू मुर्मू इस घटना में बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.