सरायकेला: जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी की प्रदूषण नियंत्रण करने वाली ईएसपी मशीन बुधवार को खराब हो गई, जिसके बाद कंपनी की चिमनी से निकलने वाले धुएं से पूरा कांड्रा और आसपास का क्षेत्र धुआं के गुब्बार में डूब गया.
प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि लोगों को काफी तकलीफ महसूस होने लगी. एक तो आसमान से बरसती आफत, दूसरी दम घुटने के गुब्बार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. इसके बाद तंग आकर स्थानीय लोगों ने मीडिया से लेकर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई.
देखें video
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने पहले तो अमलगम स्टील को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उक्त कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं फैलाया जाता है, लेकिन जब मीडिया के लोगों ने उनसे तस्वीर और वीडियो होने की बात कही तो उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कंपनी द्वारा मेल के माध्यम से ईएसपी मशीन खराब होने की सूचना मिली है. स्थानीय लोगों की मुस्तैदी के बाद कंपनी प्रबंधन नींद से जागा और आनन- फानन में ईएसपी मशीन को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ किया गया. तब जाकर देर शाम मशीन दुरुस्त हो पाई. बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत आए दिन मिलते रहती है. खासकर गर्मी के दिनों में चलने वाले गर्म हवाओं के साथ कंपनियों से निकलने वाले धुएं के गुब्बार से पूरा माहौल प्रदूषित हो रहा है. आसपास के पेड़ों की पत्तियों से लेकर घर की छतों तक पर राख की मोटी परत विछ जाती है. स्थानीय लोगों ने तो इस जानलेवा धुएं के कारण श्वसन संबंधी बीमारियों की भी शिकायत की है. उनका कहना है, कि क्षेत्र में दमा और सांस फूलने की शिकायत काफी लोगों को होने लगी है और पूरा वातावरण जानलेवा बनता जा रहा है.