कांड्रा: अमलगम स्टील की ओर से GAIT हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के सहयोग से दिव्यांगों के बीच नि:शुल्क हाईटेक मॉडयूलर कृत्रिम अंग समेत अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.
कांड्रा पंचायत भवन में आयोजित शिविर का उद्घाटन अमलगम स्टील के सी ई ओ बाला रामा कृष्णा, एच आर हेड विजय पांडे, कॉरपोरेट जी एम बसंत कुमार, डी जी एम तेजपाल सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार,जिप सदस्य सुधीर महतो, मुखिया शंकरी सिंह, पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
visual
यह दूसरी बार है अमलगम स्टील द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है, इससे पहले 27 अगस्त 2021को भी 17 लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया था. अमलगम स्टील सीएसआर विभाग के सौजन्य से आयोजित कैंप में कांड्रा पंचायत के आजाद बस्ती, कंचनपाड़ा, कांड्रा मध्य बस्ती, लाहकोठी, बानाडूंगरी के अलावा आस पास के दिव्यांगों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया.
लाभक
इस दौरान दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों में हाथ,पैर, समेत कमरबंध आदि प्रदान कर उनके चेहरों पर खुशियां लाई गई.
अपने संबोधन में कंपनी के सीईओ वालारामा कृष्णा ने कहा कि कंपनी जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करने में हमेशा आगे रहेगी.
बी रामा कृष्णा (CEO)
इस अवसर पर जिप सदस्य सुधीर महतो ने कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में कंपनी का प्रयास अव्वल है.
सुधीर महतो (जिप सदस्य)
एचआर हेड विजय पांडेय ने कहा कि कंपनी का हमेशा प्रयास रहेगा कि इस तरह का कैंप आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचायी जाए.
राजन कुमार (कांड्रा थाना प्रभारी)
इस शिविर का संचालन राम महतो के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, विनय महतो,सुनील महतो,लालबाबू महतो, कंपनी के सी एस आर विभाग से गोरांग साहू, सरोज महतो, राम महतो, राजकिशोर महतो, प्रियेश गौतम,भरत महतो, कार्तिक महतो, धीरेन कालिंदी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे.