कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पॉवर लिमिटेड और अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड की मुश्किलें बढ़ गई है. जहां उक्त कंपनी के प्रवेश मार्ग को रैयत मनसा राम महतो ने रोकते हुए सड़क की खुदाई शुरू कर दी है जिससे कंपनी में आने- जाने वाहनों का प्रवेश और निकास बंद हो गया है.

इस संबंध में मनसा राम महतो ने बताया कि खाता संख्या तीन प्लॉट संख्या 996 एवं 998 उनकी रैयती जमीन है. उक्त जमीन को उन्होंने दो साल के लिए कंपनी को सशर्त लीज पर दिया था. लीज की अवधि समाप्त होने पर जब उक्त जमीन पर कब्जा करने जाता हूं कंपनी के अधिकारी तेजपाल सिंह एवं सुरक्षा अधिकारी तारकनाथ तिवारी द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है. इसको लेकर कई बार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ पत्राचार भी किया गया मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अंत में 21 मार्च 2025 को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सूचित कर अपने पुश्तैनी रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर रहा हूं.
थाना प्रभारी पहुंचे मध्यस्थता करने; लौटे बैरंग
इधर कंपनी का मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद मुर्मू मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझकर बीच का रास्ता निकालने का अनुरोध किया मगर मनसाराम महतो अपनी मांग पर अड़े रहे और निर्माण कार्य जारी रहा.
*क्या कहना है प्रबंधन का*
इस मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से कंपनी चल रही है. इससे तीन हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है. मनसा राम महतो को लीज के अनुसार पैसे का भुगतान किया जाता रहा है अभी भी उनका चेक बनकर तैयार है मगर वे परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. इससे पूर्व उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दी गई थी. मगर वह किसी के प्रभाव में आकर कंपनी के हजारों लोगों का रोजगार छीनना चाह रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सहयोग करना होगा अन्यथा हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे.
