कांड्रा: सरहुल पर्व मनाने को लेकर रविवार को कांड्रा के पिण्डरा बेड़ा गांव में आदिम सरना धरम् जाहेर गाढ़ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नायके बाबा (पुजारी) सुनील मार्डी ने किया. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी सरहुल पूजा सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि का चयन और धन संग्रह को लेकर विचार- विमर्श किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सरहुल महोत्सव मनाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सुरेश मांझी ने कहा, कि सरहुल झारखंड का नैसर्गिक उत्सव है. उन्होंने कहा हम कितने भी बलवान या धनवान हो जाएं, लेकिन प्रकृति से बड़े नहीं हो सकते हैं. बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी, पान मुनि हांसदा, बुधनी हांसदा, जयंती हांसदा, सोनिया हेम्ब्रम, गुरुवारी देवी, वैजंती टुडू, सोनिया टुडू, मुखी टुडू, रबन टुडू आदि मौजूद थे.

