कांड्रा: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के कर्मचारियों ने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के साथ इस वर्ष की थीम ‘मानवता के लिए योग’ को प्रासंगिक करते हुए कंपनी परिसर में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा (पदमपुर) स्थित कंपनी परिसर के श्रमशक्ति हॉल में कर्मचारियों ने अहले सुबह एकत्र होकर युवा योग प्रशिक्षक आशीष रंजन से उत्सुकतापूर्वक योग से होने वाले लाभ के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान कर्मचारियों ने योग के कई प्राणायाम, आसन और विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन योग प्रशिक्षक के देखरेख में किया. कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कंपनी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस हेड एमएन सिंह ने कहा कि योग करने से किसी भी व्यक्ति में ऊर्जा का संचार और रोग प्रतिरोधक क्षमता इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति हमेशा निरोग ही रहता है, कोई भी रोग उसे अपनी चपेट में नहीं ले सकता है.
मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने कहा कि योग एक वरदान के समान एक बेहतर सुरक्षा कवच है. इसलिए भरपूर जीवन जीने के लिए योग को अपनाना चाहिए. योग प्रशिक्षक आशीष रंजन ने दो घंटे के सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार का योगासन करना सिखाया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर हेड संजीत सिन्हा ने किया.