KANDRA आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, कांड्रा (पदमपुर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा अपनी जीवनचर्या में पर्यावरणीय संरक्षण को प्राथमिकता पर रखें नहीं तो मानव जाति को अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जायेगा. वे 48 वें विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे. आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के कर्मचारियों व अधिकारियों ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया.


इस मौके पर कर्मचारियों ने एक विशाल साइकिल रैली निकाल मिसाल पेश करते हुए और लोगों को भी प्रेरित किया. लगभग 165 साइकिल सवारों ने काफिले के रूप में साइकिल चलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. आधुनिक पावर के कर्मचारियों के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों ने भी रैली में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. काफिले में सभी साइकिल सवारों ने पर्यावरण बचाने के लिए नारे भी लगाए.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. इस काफिले ने चार किलोमीटर की यात्रा करते हुए पर्यावरणीय संदेश लोगों के बीच पहुंचाया. प्रफुल्लित साइकिल सवारों ने पूरे उत्साह के साथ सफलतापूर्वक निर्धारित दूरी पूरी की. इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा व अन्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने कंपनी परिसर में सयुंक्त रूप से पौधरोपण किया.
इस उपलक्ष्य में कम्पनी में कुल 365 पौधे रोपे गए, जबकि 250 पौधों को ग्रामीणों के बीच बांटे गए ताकि वे भी इन पौधों को रोपण कर उनकी देखभाल भी कर सकें. इस अवसर पर बोलते हुए सीईओ ने कहा कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को प्रदूषण बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, हमें इससे निजात पाने की आवशयकता है. इसके लिए हमें जल और पेड़- पौधों का सरक्षण करना अति आवश्यक है. इस मौके पर कर्मचारियों व अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा- भरा रखने तथा पर्यावरण सरक्षण की शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन व स्वागत भाषण पर्यावरण विभाग के कमलेश कुमार झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने किया तथा उन्होंने सबों से आग्रह किया कि प्रत्येक सदस्य कम से कम दस पौधे अवश्य लगाए.
