कांड्रा/ Bipin Varshney जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद ना तो वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है, और ना ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम ले रही है. ताजा घटना गुरुवार रात कांड्रा- गम्हरिया मार्ग पर टॉल प्लाजा के आगे गम्हरिया की ओर जा रही कार संख्या JH 05DC 0903 गार्डवाल से टक्करा गई. जिसमें कार में सवार दो व्यक्ति की हालत गंभीर है एवं एक को भीतरी चोटें लगी है.
घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़ फरार हो गया. वही कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा कांड्रा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को इलाज हेतु जमशेदपुर अस्पताल भेजा. राहगीरों के अनुसार कार में ड्राइवर के साथ तीन बुजुर्ग सवार थे एवं सभी नशे की हालत में थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur