कांड्रा : चौका कांड्रा मार्ग स्थित लखना सिंह घाटी में सोमवार की सुबह एक स्टील कम्पनी जा रहा ओवरलोडेड कोयला लदा हाईवा (जेएच 05बी एन 4424) बीच सड़क पर पलट गया. गनीमत रही की इस दुर्घटना में हाईवा का चालक बाल-बाल बच गया. चालक को भीतरी चोट लगी है, जिसे ईलाज के लिए चांडिल स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की गति काफी तेज थी और घाटी में चालक वाहन पर अपना नियंत्रण स्थापित नहीं रख सका. जिससे यह दुर्घटना हुई.
हाईवा चांडिल रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कोहिनूर स्टील कम्पनी जा रहा था. सूचना पाकर चौका पुलिस मौके पर पहुंची. इधर दुर्घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर जमा हो गए. वहीं चौका पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. ज्ञात हो कि इन दिनों सरायकेला जिला के सभी रोड पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन लगातार जारी है ल, जिस पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में विफल है. नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटना हो रही है.