कांड्रा/ Bipin Varshney सोमवार की शाम नशे में धुत एक हाईवा चालक ने कांड्रा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कांड्रा- चौका मार्ग पर अनियंत्रित होकर हाईवा डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया. इससे स्ट्रीट लाइट का खंबा क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा.


गनीमत रही कि नशे में धुत उक्त हाईवा चालक का शिकार होने से आम राहगीर बाल- बाल बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवा में चालक स्टेरिंग बाई तरफ है और चालक इस नवनिर्मित हाईवा को टाटा से लेकर चौका की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कांड्रा थाने के नजदीक सड़क पर पहले से ही एक ट्रक खड़ा था, जिसे पास लेते समय चालक नशे में होने के कारण दाहिनी तरफ की साइड को नहीं समझ सका और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई.
दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया. तब तक वहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना था कि जब चालक नशे में था तो ऐसे में ट्रांसपोर्टर द्वारा उसे कैसे वाहन सौंप दिया गया.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur