कांड्रा/ Bipin Varshney चौका मुख्य मार्ग पर रायपुर में शुक्रवार अहले सुबह ड्राइवर को नींद आने पर एलपीटी वाहन संख्या WB37D 8858 पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्ती की वाहन दो भागों में बंट गया और पेड़ टूट कर ट्रक पर गिर पड़ा.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना अहले सुबह 4:30 बजे की है. हालांकि वाहन चालक बच गया. वहीं सूचना पर पहुंची कांड्रा पुलिस घटना की जानकारी इकट्ठा कर अग्रिम करवाई में जुट गयी है. वहीं एलपीटी वाहन चालक ने बताया कि वह हजारीबाग से हाट गम्हरिया लोडिंग के लिए जा रहा था झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया.

विज्ञापन