कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार क्रेन संख्या JH05AB- 2880 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक में सवार दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया है. जिसमें महिला का बाया पैर बुरी तरह जख्मी हो गया एवं बच्चा गंभीर है. वहीं दोनों पुरुषों को भी चोटे आई है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल परिवार सरायकेला के घाघी ग्राम के निवासी हैं. जिसमें बाइक चालक का नाम महेश सरदार है. वहीं बगल से गुजर रहे गम्हरिया प्रखंड के झामुमो उपाध्यक्ष राम महतो ने इसकी सूचना कांड्रा थाना और एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राम महतो, उसके साथियों एवं ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना करने के बाद क्रेन चालक क्रेन को अमलगम स्टील की ओर भगा ले गया एवं क्रेन सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. वहीं कांड्रा थाना पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है एवं आगे की करवाई में जुटी है.
