कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर पिंड्राबेड़ा के समीप मंगलवार देर शाम रोड किनारे गार्डवाल में कार संख्या HR26BC- 3303 टक्कर मार कर लगभग 40 फीट के आगे डिवाइडर पार कर रुकी. घटना में कार का आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.


विज्ञापन
वहीं सूचना पर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गई है. कार चालक ने बताया कि वह अपने दोस्त की कार से कांड्रा की ओर जा रहा था दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हो गई. वहीं घटना के वक्त कोई अन्य वाहन सामने नहीं आया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.

विज्ञापन