कांड्रा: थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा के समीप टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर दो हाईवा में मंगलवार तड़के भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक हाईवा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें पीछे से टक्कर मारने वाले हाइवा के चालक को हल्की चोट लगी है जिसे सूचना पर पहुंची कांड्रा थाने की पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
विज्ञापन
बताया जाता है कि हाईवा संख्या JH05F- 2469 अपनी साधारण गति से जा रहा था पीछे से आ रही दूसरी हाईवा संख्याJH05CQ- 6056 के चालक का नियंत्रण खो गया और अनियंत्रित होकर उसने आगे चल रहे हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दूसरे हाईवा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मौके पर पहुंची कांड्रा थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)
विज्ञापन