कांड्रा (Bipin Varshney) शनिवार को कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- टाटा मुख्य मार्ग पर पिंड्राबेड़ा मोड़ के समीप थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी के टर्निंग लेने के क्रम में एक पैसेंजर ऑटो पलट गया. इससे ऑटो में सवार के यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से एक महिला और एक पुरुष यात्री को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें रोड एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है.
हैरान करनेवाली बात ये रही कि जिस पेट्रोलिंग गाड़ी के टर्निंग लेने से यह हादसा हुआ वह पेट्रोलिंग गाड़ी वहां रुकी तक नहीं और चलती बनी. जबकि उसमें किसी थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौजूद थी. इससे लोगों में नाराजगी देखी गयी. बताया जा रहा है कि ऑटो कांड्रा स्टेशन से सवारी लेकर गम्हरिया की ओर जा रहा था. वहीं सूचना मिलने के बाद कांड्रा थाना पुलिस भी पहुंची और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हुए जांच में जुट गई है. वैसे सवाल ये उठता है कि वह पेट्रोलिंग वाहन किस थाने की थी ? क्या झारखंड पुलिस की संवेदना मर चुकी है ? एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के घायलों को तड़पता छोड़ आखिर क्यों फरार हुई यह जांच का विषय है.