कांड्रा/ Bipin Varshney शनिवार देर रात कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड में तेज रफ्तार 407 वाहन ने पलटी मार दी. जिसमें वाहन चालक बाल- बाल बच गया और आरएस मटेरियल सड़क पर बिखर गया.
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार 407 वाहन संख्या JH05J 9053 आरकेएफएल प्लाट 7 से मैटेरियल लोड कर आदित्यपुर स्थित प्लाट 3 जा रही थी. जहां तेज रफ्तार होने के चलते कांड्रा मोड में टोल से पहले घुमावदार मोड पर घूमने के दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर पलट गई.
वहीं आर एस मटेरियल भी सड़क पर बिखर गया.जिसकी सूचना तत्काल टोलकर्मियों द्वारा इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस को दी गई. जहाँ कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जेआरडीसीएल के क्रेन से सीधा करवाया एवं आवागमन को सुचारू करवाते हुए को जप्त किया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
देखें video
विज्ञापन