सरायकेला जिले के राजनगर (Rajnagar) थाना क्षेत्र के चौके गांव में एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बुजर्ग पिता ने अपने बेटे पर मारपीट का कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस से उचित कानूनी कर्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौके निवासी 90 वर्षीय गौरचंद्र प्रमाणिक को उसके बड़े बेटे रंजीत प्रमाणिक ने बीते रविवार की शाम को मारपीट कर बेहोश कर दिया था. पीड़ित गौर चंद्र प्रामाणिक ने पुलिस को बताया, कि रविवार की शाम को उसके बड़े बेटे रंजीत प्रमाणिक अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे थे. जब बीच- बचाव करने गए तो ने रंजीत ने उल्टे उसे ही लात घूंसों से जख्मी कर दिया. बेटे की पिटाई से वे वहीं पर करीब 20 मिनट तक बेहोश हो गए. उसके बाद सोमवार को बेटियों ने उसे राजनगर अस्पताल लाया और यहां उसका प्राथमिक उपचार कराया. गौरचंद के छाती, बांह एवं माथा में चोट के निशान साफ दिख रहा है. साथ ही अंदरूनी जख्म भी लगा है. इसके बाद गौरचंद प्रामाणिक ने अपने बड़े बेटे रंजीत प्रमाणिक पर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. गौरचंद प्रमाणिक के बेटियों का कहना है कि उनका भाई अक्सर बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करते रहते हैं. मां को वृद्धावस्था पेंशन मिलता है. उस पेंशन का पैसा भी उसे मांग करते रहते हैं. नहीं देने पर बुजुर्ग दम्पतियों के साथ मारपीट करते हैं. बताया कि रंजीत इससे पहले जेल भी जा चुका है. इधर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.
Exploring world