सरायकेला: सामाजिक संस्था कालूराम सेवा ट्रस्ट ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर खरसावां में संचालित हो रहे श्री झारखंड सीमेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के पशुपालकों, चाईबासा गौशाला और टाटानगर गौशाला के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उक्त सीमेंट कम्पनी द्वारा सस्ता इंधन के चक्कर में पशुचारा का फर्निश में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है.
इस क्षेत्र में अधिक मात्रा में पशुचारा के रूप में इस्तेमाल होने वाला एकमात्र पुआल (बिचाली) को कंपनी द्वारा अनैतिक तरीके से फर्निश (चिमनी जलाने) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के गाय, बैल व अन्य पशु के लिए चारा का संकट पैदा हो गया है. इसी तरह कंपनी द्वारा भारी मात्रा में क्षेत्र के पशु चारा का क्रय कर चिमनी में इस्तेमाल किया जाता रहा तो क्षेत्र के पशु मालिक अपने पशुओं की रक्षा नहीं कर पाएंगे. श्री चौधरी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि उक्त कंपनी जो पशु चारा (पुआल) को अनैतिक तरीके से फर्निश (चिमनी जलाने) में इस्तेमाल कर रही है उस पर कड़ी कार्रवाई करें, जिससे पशुधन को बचाया जा सके.
Reporter for Industrial Area Adityapur